Home / Odisha / प्लस-3 के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 24 जुलाई से

प्लस-3 के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 24 जुलाई से

  • पीजी एडमिशन के लिए एकल परीक्षाएं होंगी

भुवनेश्वर. आगामी 24 जुलाई से प्लस-3 की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं आयोजित होंगी. इसी तरह पीजी अंतिम सेमिस्टर की परीक्षाएं 20 जून से होंगी. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा अरुण साहु ने यह जानकारी दी.

बुधवार को डा साहू ने राज्य के 11 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये चर्चा करने के बाद यह जानकारी दी. उन्होंने यह भी बताया कि पीजी एडमिशन के लिए एकल परीक्षाएं आयोजित होंगी.

उन्होंने बताया कि गुरुवार को 30 प्रतिशत कर्मचारियों को लेकर विश्वविद्यालय व आटोनमस महाविद्यालयों का काम शुरू होगा. राज्य सरकार के कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत यह सारे निर्णय किये गये हैं. परीक्षा की तैयारियों के संबंध में प्रत्येक 15 दिनों में वह सभी कुलपतियों से चर्चा करेंगे.

डा साहु ने लोक सेवा भवन में यह बैठक किया, जिसमें कुलपति वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के जरिये जुड़े.  बैठक में शिक्षा से जुड़े अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई. आगामी 17 जून तक समस्त शिक्षण संस्थान बंद होने के कारण विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के अनुसार इस वर्ष कैसे पढ़ाई होगी, इस पर भी विचार विमर्श किया गया.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …