-
चुनाव तैयारियों की समीक्षा कि
-
आम चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने पर जोर
बालेश्वर – जिले में होने वाले आम चुनाव की तैयारी एवं पर्यवेक्षण हेत गुरुवार को साधारण एवं पुलिस पर्यवेक्षकों ने जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी के सम्मेलन कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में बालेश्वर के लिए नियुक्त महानिरीक्षक जी. प्रकाश (35-जलेश्वर, 36-भोगराई और 37-बस्ता विधानसभा क्षेत्र), अरुण शेखरी (38-बालेश्वर, 39-रेमुणा और 40-नीलगिरी विधानसभा क्षेत्र) और पुलिस पर्यवेक्षक एजी चौहवान (बालेश्वर लोकसभा क्षेत्र) और अशोक कुमार (भद्रक लोकसभा क्षेत्र) ने सभा की अध्यक्षता की। इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष ठाकरे ने जिले की चुनाव तैयारियों से संबंधित समस्त जानकारी प्रस्तुत की तथा अतिरिक्त जिलाधिकारी सुधाकर नायक ने समस्त जानकारी की प्रासंगिकता पर चर्चा की. इस बैठक में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक पूर्वांचल डाॅ. दीपक कुमार एवं जिला पुलिस अधिक्षक सागरिका नाथ ने चुनाव सुरक्षा व्यवस्था की सारी जानकारी प्रस्तुत की।
सामान्य पर्यवेक्षक मतदाताओं की मतदान तक पहुंच, बूथों का स्थान और स्थिति, ईवीएम की तैयारी, मतदान अधिकारी, सेक्टर अधिकारी, माइक्रो पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण, सी भिजिल रिपोर्ट, सतर्कता रिपोर्ट, डाक मतपत्र, घरेलू मतदान, संवेदनशील बूथ, पुलिस तैनाती, आवश्यक पुलिस बल, फ्लाइंग स्क्वाड, एसएसटी, पुलिस टीम और अवकारी विभाग द्वारा अवैध नशे को रोकना, रुपये की जब्ती की समीक्षा की गई। उन्होंने बालेश्वर जिले में चुनाव प्रबंधन की तैयारी पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि एक जून को एक साथ होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होंगे. सभी पर्यवेक्षकों ने जिले में चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में नये एवं अन्य मुद्दे देख कर जिला प्रशासन की सराहना की.
उक्त बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं 38- बालेश्वर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुधाकर नायक, जिला परिषद के मुख्य विकास एवं कार्यकारी अधिकारी तथा जिला निर्वाचन व्यय निगरानी प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी विश्व रंजन नायक, अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं 41-सोरो और 42-सिमुलिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी निरंजन बेहेरा, बालेश्वर उप जिलाधिकारी और 37-बस्ता और 39-रेमुणा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए रिटर्निंग अधिकारी प्रथमेश अरविंद राजशिर्के, नीलगिरि उप जिलाधिकारी और 40-नीलगिरि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के दुनाराधर महालिक, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी एवं 35-जलेश्वर एवं 36-भोगराई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी शुभाश्री रथ एवं वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.