-
लाकडाउन के दौरान की गयी सेवाओं को सबने सराहा
कटक. कटक की विभिन्न समाचार पत्रों, टीवी, डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों की लीगल एडवाइजर सेल की तरफ से कटक मारवाड़ी समाज को कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन के 40 दिनों के दौरान की गयी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. बुधवार को सुबह 10:30 बजे स्थानीय सेक्टर 6 सीडीए के पार्क में आयोजित एक समारोह के दौरान अभिनेता अरविंदम राय, ओड़िया दैनिक समाचार पत्र के पूर्व संपादक सत्य राय, लीगल एडवाइजर सेल के संस्थापक अधिवक्ता गदाधर साहू, रिटायर्ड ओडिशा के जज सीआर पाल एवं रिटायर्ड जस्टिस बी पाणिग्राही ने कटक मारवाड़ी समाज के मुख्य परामर्शदाता रमन बागड़िया एवं सह सचिव शरद कुमार सांगानेरिया को सम्मानित किया.
उसके साथ ही विभिन्न समाचार पत्रों और टीवी के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया. उपस्थित पत्रकारों को संबोधित करते हुए अधिवक्ता गदाधर साहू ने बताया कि कटक मारवाड़ी समाज ने लाकडाउन के दौरान सुबह एवं शाम प्रतिदिन दो हजार से भी ज्यादा लोगों को भोजन के पैकेट प्रदान किया. इसके साथ ही बच्चों को पढ़ाई लिखाई हेतु खाता, पैंसिल, रबड़ तथा पावरोटी एवं बिस्किट वितरित किया गया. उन्होंने कहा कि कटक मारवाड़ी समाज के योगदान काबिल-ए-तारीफ है. उनकी सेवा की प्रशंसा इसलिए भी करनी चाहिए कि जब गरीब मजदूर परिवारों के लोग भूख से तड़फ रहे थे, भोजन को तरस गए थे, वैसे समय में इन्होंने सेवा प्रदान की. सभी मीडिया बंधु, अन्य सभी गणमान्य बंधुओं ने भी कटक मारवाड़ी समाज की भूरी-भूरी प्रशंसा की. यह जानकारी कटक मारवाड़ी समाज के मीडिया प्रभारी कैलाश प्रसाद सांगानेरिया ने दी.