-
आयकर विभाग ने की छापेमारी के दौरान नकदी हुई जब्त
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित सूर्यनगर इलाके में एक एसयूवी से पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये हैं। यह बरामदगी आयकर विभाग की टीम ने की है। बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान जाजपुर के ठेकेदार निहार रंजन मंधाता के वाहन को टीम ने रोका और तलाशी ली गयी तो पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये। इसके बाद आयकर टीम जाजपुर स्थित उनके घर पर भी छापेमारी कर रही है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
