-
चुनाव व्यय प्रबंधन की दिशा में वीवीटी, सहायक व्यय नियंत्रक और लेखा टीम के समन्वय पर जोर
बालेश्वर। बालेश्वर जिला में आम चुनावों की तैयारी और पर्यवेक्षण की निगरानी के लिए व्यय समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी के सभाकक्ष में जिलाधिकारी आशीष ठाकरे की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में बालेश्वर के लिए नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक विकाश सिंह, अक्षता श्रीनिवास, अंकित सोमानी एवं जितेश कुमार जैन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इसके साथ इस बैठक में अतिरिक्त जिलाधिकारी सुधाकर नायक, अतिरिक्त जिलाधिकारी निरंजन बेहरा, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी विश्व रंजन नायक, बालेश्वर उपजिलाधिकारी प्रथमेश अरविंद राजशिर्के, नीलगिरी उपजिलाधिकारी मन्दरधर महालिक, अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शुभाश्री रथ एवं प्रमुख विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ठाकरे के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी विश्व रंजन नायक ने जिले की चुनावी तैयारियों से संबंधित सारी जानकारी प्रस्तुत की। अतिरिक्त जिलाधिकारी सुधाकर नायक ने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप निर्वाचन व्यय के समुचित प्रबंधन के संबंध में जिले में क्रियान्वित किये जा रहे उपायों पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।
व्यय पर्यवेक्षक ने विशेष रूप से मतदान के लिए मतदाताओं के लिए सुविधा, बूथों का स्थान एवं स्थिति, ईवीएम की तैयारी, मतदान अधिकारियों, सेक्टर अधिकारियों, माइक्रो पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण, चुनाव व्यय प्रबंधन, सी विजिल रिपोर्ट की बारीकियों को समझा।
चुनाव में होने वाले खर्च को लेकर किसी भी आरोप के आने पर तुरंत व्यय पर्यवेक्षक के नजर में घटना को लाने के लिए परामर्श दिया।
जिले में चुनाव प्रबंधन की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि एक साथ चुनाव प्रबंधन पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा किया जाएगा।