भुवनेश्वर। अक्षय तृतीया पर नारायण ज्वैलर्स ने एक विशेष ऑफर की घोषणा की है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के जनपथ, अशोक नगर स्थित शोरूप में यह ऑफर मिल रहा है तथा 13 मई तक ऑफर जारी रहेगा। बताया गया है कि पवित्र अक्षय तृतीया के मौके पर नारायण ज्वैलर्स से सोने के गहनों की खरीदारी पर 499 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिल रही है। इतना ही नहीं चांदी के गहनों पर मेकिंग चार्ज शून्य है।
उल्लेखनीय है कि इस दिन सोने के गहनों की खरीदारी शुभकारी मानी जाती है। इसलिए हर साल लोग अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने के गहनों की खरीदारी करते हैं।
नारायण ज्वैलर्स के निदेशक दिलीप पात्र ने बताया कि हमारे यहां ग्राहकों के लिए हर प्रकार के गहनों का कलेक्शन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस गुणवत्ता और बदलते समय के अनुसार नये-नये डिजायन के गहने उपलब्ध कराने पर रहती है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां के डिजायन काफी लोकप्रिय है। उन्होंने बताया कि हर उम्र के लोगों के लिए हमारे यहां गहनों का कलेक्शन है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
