Home / Odisha / शहर में खुल गई दुकानें, चहल-पहल आरंभ

शहर में खुल गई दुकानें, चहल-पहल आरंभ

  • शराब दुकान, मॉल एवं होटलों में अब भी ताला

संबलपुर। संबलपुर शहर को ग्रीन जोन घोषित किए जाने के बाद अब गोलबाजार समेत शहर के अन्य स्थानों पर अधिकांश दुकान खुल गए हैं। मंगलवार को कपडे की दुकान समेत अन्य दुकान कुछ शर्तों के साथ खोल दिए गए। मसलन उन दुकानों में लोगों की अच्छी खासी भीड़ भीड़ भी उमड़ पड़ी। किन्तु इस दौरान शराब की दुकान, मॉल एवं बड़े एवं छोटे होटलों में तालाबंदी का आलम देखा गया। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि दुकानें सुबह सात बजे से अपराहन दो बजे तक और अपराहन चार बजे से लेकर शाम सात बजे तक खुली रही। इस दौरान यदि स्थिति नियंत्रण में रही तो आनेवाले दिनों में और भी कुछ दुकानों को खोलने की इजाजत दी जा सकती है।

Share this news

About desk

Check Also

भारत बंद से ओडिशा में जनजीवन प्रभावित

 कई क्षेत्रों में सेवाएं रहीं ठप, सड़कों पर भी दिखा असर  बैंकों के शटर डाउन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *