-
कोरोना को लेकर की गयी जांच
भद्रक. 30 छात्र-छात्राएं कोटा से भद्रक पहुंच गये हैं और कोरोना को लेकर इनकी जांच की गयी है. भद्रक के कई छात्र-छात्राएं राजस्थान के कोटा में परेशान थे और सरकार से गुहार लगा रहे थे कि उनको वापस घर लाने की व्यवस्था की जाये. भद्रक के विधायक संजीव मल्लिक एवं राज्य सरकार के अथक प्रयास से सोमवार को लगभर 30 छात्र-छात्राएं कोटा से बस द्वारा भद्रक पहुंचे, जिनका कोरोना को लेकर जांच की गयी.
दूसरे तरफ भद्रक में फसे हुए 30 लोगों को मंगलवार शाम 5 बजे भद्रक से उसी बस द्वारा जयपुर भेज दिया गया. भद्रक जिला श्रम अधिकारी कुबेर बेहरा, जिला श्रम निरीक्षक सुनंदा बिस्वाल की देख-रेख में जिलाधिकारी ज्ञान रंजन दास के दिशानिर्देश पर कुछ सूखे खाने की सामग्रियों और फल के साथ रवाना किया गया. सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय समाज सेवियों ने कुछ और राजस्थानियों को भी विशेष निवेदन एवं अनुमति से भेज दिया. बस में दो चालकों के साथ 30 सवारियां है. बस रवाना होते समय जिला श्रम कार्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ भद्रक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा के सचिव आशीष डिडवानिया और युवा समाजसेवी सौरव गुप्ता भी उपस्थित थे.