-
राज्य में आगामी दिनों में 5 हजार नमूनों के परीक्षण कराने की योजना – स्वास्थ्य मंत्री
-
ओडिशा में फिलहाल नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
भुवनेश्वर. राज्य में वर्तमान में कोरोना के लिए दैनिक लगभग तीन हजार नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है. आगामी दिनों में इसे पांच हजार तक करने के लिए राज्य सरकार योजना बना रही है. राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री नव किशोर दास ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि वर्तमान में राज्य के कुल आठ स्थानों पर कोविद-19 के लिए नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है. कुछ निजी अस्पतालो में भी इसका परीक्षण करवाने के लिए राज्य सरकार ने अनुमति चाही है. उन्होंने कहा कि बाहर से लौटने वाले लोगों को 14 दिनों के क्वारेंटाइन में रहना अनिवार्य है. जो इसका उल्लंघन करेगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ओडिशा में फिलहाल नहीं खुलेंगी शराब की दुकानें
राज्य में फिलहाल शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. विभिन्न राज्यों में शराब की बिक्री की अनुमति दिये जाने के बाद वहां उत्पन्न हो रहे स्थिति पर राज्य सरकार नजर रख रही है. इस बारे में आगामी दिनों में निर्णय किया जाएगा. शीघ्र ही इस संबंध में निर्देशनामा जारी किया जाएगा. आवकारी विभाग से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी.