-
जाजपुर और ढेंकानाल में हुई घटना, एक गंभीर
जाजपुर। जाजपुर और ढेंकानाल जिले में बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन की मौत हो गयी है। जाजपुर जिले में पिता-पुत्र ने जान गवाईं है, जबकि मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है। एक अन्य महिला की जान ढेंकानाल जिले में गयी है।
जानकारी के अनुसार, जाजपुर जिले के दानगड़ी ब्लॉक के अंतर्गत बेंगापटिया गांव में आज घर में बिजली की मरम्मत के दौरान बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति और उसके बेटे की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गणेश मंडल और उनके आशू मंडल के रूप में की गई है। हादसे में गणेश की पत्नी तुलसी मंडल गंभीर रूप से घायल हो गयीं।
बताया गया है कि बिजली मरम्मत के दौरान आशू बिजली के तार के संपर्क में आ गया, जबकि उसके पिता अपने बेटे को बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बचाने के प्रयास में तुलसी को भी चोटें आईं। गंभीर हालत में उन्हें दानगढ़ी सीएचसी में भर्ती कराया गया। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है।
इधर, एक अलग घटना में एक महिला की भी इसी तरह मौत हो गई। ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर में अपनी छत के पंखे की मरम्मत करते समय वह बिजली के तार के संपर्क में आ गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
