-
बालेश्वरमें तीन और गंजाम, कटक, सुंदरगढ़ और जाजपुर में एक–एक मरीज पाये गये संक्रमित
-
राज्यमें कोरोना संक्रमितों की संख्या 176 पहुंची
भुवनेश्वर. ओडिशा में सात और लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इनमें से तीन बालेश्वर जिले के तथा गंजाम, कटक, सुंदरगढ़ और जाजपुर जिले के एक–एक मरीज हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 176 पहुंच गई है.
राज्य सरकार की पहली स्वास्थ्य बुलेटिन में गंजाम जिले के एक व्यक्ति संक्रमित पाये जाने की बात कही गई. राज्य सरकार के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज संक्रमित पाया गया युवक की आयु 18 साल है तथा वह सूरत से लौटा था. वह सरकारी क्वारेंटाइन में था. यह मामला सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही गंजाम जिले में संक्रमितों की संख्या 3 हो गई है. इसी तरह बाद में बालेश्वर जिले के दो लोग तथा कटक के एक व्यक्ति की संक्रमित होने की सूचना दी गई है. बालेश्वर से संक्रमित होने वालों में एक महिला व एक पुरुष है. महिला की आयु 50 साल है, जबकि पुरुष की आयु 26 साल है. ये दोंनों पश्चिम बंगाल से लौटे थे. देर शाम चौथी बुलेटिन में एक और पाजिटिव मामला आया है। यह पीड़िता 40 साल की महिला है.
इसी तरह कटक के तिगिरिया में एक 34 साल का व्यक्ति पाजिटिव पाया गया है. वह सूरत से लौटा था. सभी मामलों में कांटैक्ट ट्रेसिंग व आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
तीसरी बुलेटिन में एक मरीज सुंदरगढ़ के राउरकेला में पाजिटिव पाया गया. 49 साल यह पुरुष कोलकाता से लौटकर आया है.
पांचवीं बुलेटिन में जाजपुर में 58 साल का वृद्ध पाजिटिव पाया गया.
उल्लेखनीय है कि राज्य में सोमवार को सात लोग संक्रमित पाये गये थे. इसमें से चार जाजपुर, दो भद्रक व एक सुंदरगढ़ जिले के थे.
जाजपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमित
राज्य के 16 जिलों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. अभी तक राज्य में 176 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 60 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 115 सक्रिय मामले हैं. जिलों के हिसाब से देखें तो जाजपुर जिले में सर्वाधित 52 मामले हैं. इसके बाद खुर्दा जिले में 48 मामले सामने आये हैं. बालेश्वर में 24, भद्रक में 21 व सुंदरगढ़ में 12 मामले हैं. इसी तरह गंजाम जिले में तीन मामले सामने आये हैं. बलांगीर, झारसुगुड़ा, केन्दुझर व केन्द्रापड़ा, कटक, कलाहांडी से दो दो मामले सामने आये हैं. इसी तरह कोरापुट, देवगढ़, ढेंकानाल व पुरी से एक-एक मामले सामने आये हैं.