Home / Odisha / क्वारेंटाइन सेंटर से टिकटाक विडियो बनाकर किया वायरल

क्वारेंटाइन सेंटर से टिकटाक विडियो बनाकर किया वायरल

  • छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन पर होगी कड़ी कार्रवाई पुलिस महानिदेशक

भुवनेश्वर. रेड जोन के रुप में घोषित भद्रक जिले के एक क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर से आये हुए लोगों द्वारा टिकटाक विडियो बनाने  तथा इसे सोशल मीडिया में डालकर वायरल किये जाने की घटना सामने आयी है. इस तरह की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गयी है. स्थानीय भाटपड़ा पंचायत के सरपंच ने इसे लेकर थाने में लिखित में शिकायत  दर्ज की है.

इस बारे में स्थानीय सरपंच ने बताया कि बाहर के राज्यों से काम करने वाले लोग वापस लौटने के बाद उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. उनका स्वाब परीक्षण के लिए भेजा गया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वे अपना घर जाने के लिए दबाव बनाया था, लेकिन 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रहने का प्रावधान होने के कारण उन्हें घर नहीं छोड़ा गया. इस कारण उन्हें फंसाने के लिए टिकटाक विडियो बनाकर वायरल किया है.

उधर, भद्रक जिले के आरक्षी अधीक्षक ने ट्वीट कर कहा कि इसे लेकर छह लोगों के खिलाफ डीएम  एक्ट के धारा-51 तथा आईपीसी की धारा 188, 269 तथा 270 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन पर होगी कड़ी कार्रवाई पुलिस महानिदेशक

कोविद-19 के परिप्रेक्ष्य में अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने जैसा काम करने पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय ने यह बात कही. उन्होंने बाहर के राज्य से लौटने वाले लोगों से अपील की कि वे क्वारेंटाइन में रहें तथा सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. उल्लेखनीय है कि बाहर से आने वाले प्रवासी लोग क्वारेंटाइन सेटरों से भागने व भोजन को लेकर हंगामा करने तथा टिकटाक वीडियो बनाने का मामला सामने आ रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

मुख्यमंत्री ने केन्दुझर के लिए धान खरीद व्यवस्था का किया शुभारंभ

    कहा-धान इनपुट सहायता से किसानों का मनोबल बढ़ा     खेती के प्रति …