संबलपुर। सामाजिक संस्थाओं में अग्रणी मारवाड़ी युवा मंच खेतराजपुर के अध्यक्ष महेश झाझरिया ने अपनी नयी कार्यकारिणी का गठन किया। पूर्व अध्यक्ष गणेश पालीवाल की अध्यक्षता में 18 मार्च को महेश को निर्विरोध वर्ष 2020-21 का अध्यक्ष चुना गया था। उन्होंने अपनी कार्यकारिणी विस्तार कर सचिव पद पर सचिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष के लिए राजकुमार सुल्तानिया, अमित अग्रवाल एवं अरूण अजाड़ीवाल, सहसचिव के लिए अभिषेक अग्रवाल एव अंकित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संकेत अग्रवाल, मीडिया संयोजक ऋषि पोद्दार, रक्तदान संयोजक मोहित अग्रवाल के साथ कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में शंकर पंसारी, विनय अग्रवाल, मुधूसुदन अग्रवाल, कमल केडिय़ा, किशन भालोटिया, राजेन्द्र जिंदल एवं राकेश बेरिवाल को मनोनीत किया।
मंच को सही दिशा निर्देश के लिए एक वरिष्ठ सदस्यों की समिति बनायी गई। जिनता समय-समय पर मार्गदर्शन मिलता रहेगा। इस समिति में माधव डालमिया, कृष्णा सुल्तानिया, जयप्रकाश तुलस्यान, गणेश पालीवाल, सुरेश केडिय़ा, पराग अग्रवाल, कमल पंसारी, शीशराम अग्रवाल एवं सुरेश मुंदड़ा हैं। मंच के पूर्व अध्यक्ष पराग अग्रवाल ने बताया कि 2004 में खेतराजपुर शाखा का गठन हुआ। 16 वर्ष के सफर में मंच ने कई बड़े-बड़े सेवा कार्य कर पूरे भारतवर्ष में अपना कीर्तिमान स्थापित किया। जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मंच ने आटिफिसियल लींब्स कैंप, पोलिया करेकटिव सर्जरी कैंप, खोजों कैंसर अभियान वैन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या भ्रूण संरक्षण पर जागरूकता अभियान, रक्तदान शिविर, एंबूलेंस सेवा, पीने का ठंडे पानी की व्यवस्था, अपनी कला एवं संस्कृति का संचार करने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम, मारवाड़ महोत्सव के साथ-साथ देश में आपदाओं की समय विभिन्न प्रकार की सेवा कार्य कर युवा साथियों ने एकता का परिचय दिया। इस समय पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है।
इसे देखते हुए सरकार ने पूरे भारत में चालीस दिन का लॉकडाउन किया है। इस विकट परिस्थिति में भी मारवाड़ी युवा मंच टीम संबलपुर द्वारा संबलपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फैले करीब तीन सौ से ज्यादा बेघर एवं सडक़ किनारे अपना जीवन यापन करनेवाले असहाय लोगों के लिए दोनो समय का भोजन पानी की व्यवस्था के साथ-साथ उनकी जरूरत का सामान और स्वास्थ्य सेवा भी उपलब्ध करायी जा रही है। बुर्ला रक्तभंडार में रक्त की कमी को देखते हुए 18 अपै्रल 2020 को 82 युनिट रक्त संग्रह कर बुर्ला रक्तभंडार को प्रदान किया गया।