-
पहली बार लॉकडाउन के दौरान तपस्या फाउंडेशन की अभिनव योजना
कृष्ण कुमार मोहंती, बालेश्वर.
ओड़िया साहित्य के क्षेत्र मे नया ‘तपस्या फाउंडेशन’ द्वारा आज एक अखिल भारतीय द्विभाषी ऑनलाइन कविता पाठ समारोह का आयोजन किया गया. काव्य पाठ का संचालन मुंबई से फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ तपन कुमार पंडा ने किया. यह सुबह 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर 12.30 बजे समाप्त हुई. नई दिल्ली से न्यूज़-18 के डिजिटल संपादक निधेश त्यागी, गोपा नायक, नंदिनी साहू, निखिलेश मिश्रा, मौसुमी दास प्रमुख ने अभिनव कविता पाठ कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसका शीर्षक था ‘कविता ’एट कोविद-19’. इसमें मुंबई से सत्यव्रत महापात्र, कलाहांडी से दिलेश्वर राणा, जयद्रथ सुणा और यादबेंद्र साहा, पुरी से रजत मोहंती और राउरकेला से मोनालिसा मिश्रा ने स्व-लिखित कविताएं पढ़ीं. दूसरी ओर कवि मनुआ दास, केदार मिश्र, आद्याशा दास, पवित्र मोहन कर, शक्ति मोहंती, सरोज बल, शत्रुजीत और सुरेखा महापात्र ने भुवनेश्वर से अपनी कविताओं का पाठ किया. उद्योगपति और शिक्षक कमलेश मिश्र ने लॉकडाउन के दौरान और बाद में इस तरह के ऑनलाइन साहित्यिक कार्यक्रम को जारी रखने का प्रस्ताव दिया, जबकि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवियों ने इसका समर्थन किया.
सभी ने लॉकडाउन के दौरान तपस्या फाउंडेशन की ओर से इस तरह के आयोजन के लिए फाउंडेशन अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. सभी कविताओं का एक संग्रह “कोविद की कविता” शीर्षक के तहत संकलित किया जाएगा, जिसके बाद 9 मई को “मिडनाइट शॉर्ट स्टोरीज” नामक 15 मिनट की मिनी-श्रृंखला कि कहानियों पाठ होगी. “तपस्या फाउंडेशन हमेशा साहित्य के साथ कुछ नया करने के इरादे से बनाया गया है.