Home / Odisha / टिकट वापस लेने के बाद मोहन हेम्ब्रम ने कांग्रेस छोड़ी

टिकट वापस लेने के बाद मोहन हेम्ब्रम ने कांग्रेस छोड़ी

  • कांग्रेस मांगे 7.5 लाख रुपये

  • कहा-चुनाव प्रचार में खर्च किया सात लाख तथा पार्टी ने लिये 50 हजार रुपये

  • नहीं मिलने पर कोर्ट में जाने की धमकी

भुवनेश्वर। पहले टिकट देकर वापस लिये जाने के कारण कांग्रेस नेता मोहन हेम्ब्रम ने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया है। उनके साथ उनकी पत्नी ने भी कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया है।

पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद इस वह कांग्रेस नेतृत्व पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्णण लज्जित करने वाला है। टिकट प्रदान करने के बाद क्यों काटा गया। यदि मेरी टिकट लेने की योग्यता नहीं थी, तो फिर दिया ही क्यों था।

उन्होंने कहा कि उनसे पार्टी ने 50 हजार रुपये लिये थे तथा उन्हें टिकट मिलने के बाद उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए सात लाख रुपये खर्च किये हैं। इसलिए कांग्रेस उनकी इतनी राशि लौटाये। अन्यथा वह कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने केन्दुझर लोकसभा सीट से पहले मोहन हेम्ब्रम के नाम की घोषणा की थी। उनके नाम की घोषणा होने के बाद केन्दुझर जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रुप से त्यागपत्र दे दिया था। इसके बाद कांग्रेस ने प्रत्याशी बदल दिया। मोहन हेम्ब्रम का टिकट काट कर बिनोद बिहारी नायक को टिकट दिया गया है।

Share this news

About desk

Check Also

तहसील का अनुभाग अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम बरामद की भुवनेश्वर। ओडिशा सतर्कता विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *