बालेश्वर. गुजरात के सूरत शहर से फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर एक बस सोमवार की सुबह बालेश्वर जिले में पहुँची. बस में सवार व्यक्ति बालीपाल, बहाबलपुर, गोपीनाथपुर और सारथा क्षेत्रों के निवासी हैं. सूत्रों ने बताया कि सूरत में तालाबंदी के दौरान मेहसाणा इलाके में फंसी महिलाओं और बच्चों सहित 36 प्रवासियों के साथ बस सुबह शहर के फकीर मोहन गोलेई पहुंची. शहर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पंजीकरण का सत्यापन किया और पहचान के लिए अमिट स्याही से उनके दाहीने हाथों पर मुहर लगाई. प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद प्रवासियों को रेमुना और बालेश्वर सदर क्षेत्र के संगरोध केंद्रों में भेजा गया.
Check Also
क्रिप्टो करेंसी धोखाधड़ी की आशंका में पश्चिम बंगाल के 30 हिरासत में
खुफिया सूचना पर कटक होटल में हुई छापेमारी भुवनेश्वर। कटक के शिखरपुर इलाके में गुरुवार …
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
