बालेश्वर. गुजरात के सूरत शहर से फंसे प्रवासी मजदूरों को लेकर एक बस सोमवार की सुबह बालेश्वर जिले में पहुँची. बस में सवार व्यक्ति बालीपाल, बहाबलपुर, गोपीनाथपुर और सारथा क्षेत्रों के निवासी हैं. सूत्रों ने बताया कि सूरत में तालाबंदी के दौरान मेहसाणा इलाके में फंसी महिलाओं और बच्चों सहित 36 प्रवासियों के साथ बस सुबह शहर के फकीर मोहन गोलेई पहुंची. शहर पहुंचने के बाद अधिकारियों ने पंजीकरण का सत्यापन किया और पहचान के लिए अमिट स्याही से उनके दाहीने हाथों पर मुहर लगाई. प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद प्रवासियों को रेमुना और बालेश्वर सदर क्षेत्र के संगरोध केंद्रों में भेजा गया.
Check Also
गुरुकुल समापन दिवस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में बदला
संस्कार, संस्कृति और भावनाओं का दिखा अद्भुत संगम भुवनेश्वर। बन बंधु परिषद द्वारा …