भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान प्रबोध तिर्की आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये। सोनपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन के लिए आयोजित विशाल जनसभा के दौरान वह भाजपा में शामिल हुए। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल व अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वह कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस ने उन्हें तलसरा सीट से पार्टी का टिकट दिया था, लेकिन बाद में कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था। इस कारण उन्होंने कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
