- बिना पास के नहीं मिलेगी इंट्री
- पोडागढ़ कांटेंटमेंट जोन की अवधि 24 घंटे बढ़ाई गई
भुवनेश्वर. बाहर के राज्यों से आने वाले प्रवासी ओड़िया लोगों के पास उन राज्यों से पास लेकर आना होगा. उनके पास यदि उन राज्यों का पास नहीं होगा तो उन्हें ओडिशा के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. राज्य के परिवहन कमिश्नर संजीव चोपड़ा ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिना पास के प्रवासी ओड़िया लोगों को सीमा पर चेक पोस्ट के अंदर आने नहीं दिया जाएगा. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को ओडिशा सरकार द्वारा शुरु किये पोर्टल में पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है.
पोडागढ़ कांटेंटमेंट जोन की अवधि 24 घंटे बढ़ाई गई
कोरापुट जिले के पोडागढ़ कांटेंटमेंट जोन की अवधि को 24 घंटे और बढ़ा दी गई है. पोडागढ़ गांव व इसके तीन किमी की परिधि में बना ये जोन की अवधि बढ़ाये जाने के संबंध में कोरापुट जिले के जिलाधिकारी मधुसूदन मिश्र ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पांच मई दोपहर 12 बजे तक कांटेंटमेंट जोन बना रहेगा. उन्होंने स्थानीय लोगों को इसमें प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि गत 27 अप्रैल को यहां पहला कोरोना पाजिटिव की पहचान की गई थी. इसके बाद से इस इलाके को कंटेनमेंट जोन के रुप में घोषणा की गई थी. इस कांटेंटमेंट जोन की अवधि को कई बार बढ़ायी जा चुकी है. गत दो मई को अंतिम बार 48 घंटों के लिए इसे बढ़ाया गया था.
सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन पर होगी कड़ी कार्रवाई – पुलिस महानिदेशक
कोविद-19 के परिप्रेक्ष्य में अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डालने जैसा काम करने पर कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राज्य पुलिस के महानिदेशक अभय ने यह बात कही. उन्होंने बाहर के राज्य से लौटने वाले लोगों से अपील की कि वे क्वारेंटाइन में रहें तथा सभी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें. उल्लेखनीय है कि बाहर से आने वाले प्रवासी लोग क्वारेंटाइन सेटरों से भागने व भोजन को लेकर हंगामा करने तथा टिकटाक वीडियो बनाने का मामला सामने आ रहा है.