कटक. रविवार दोपहर को पुरीघाट स्थित 21 नंबर वार्ड के अंतर्गत बस्ती के लोगों को मुकीम फाउंडेशन की ओर से पका खाना वितरित किया गया. गौरतलब है कि अग्रणी सामाजिक संगठन मुकीम फाउंडेशन की ओर से निरंतर सेवा कार्य जारी है. इसी सेवा कार्य के अंतर्गत श्रमिक, असहाय एवं बस्ती में रह रहे गरीब तबके के लोगों को कई दिनों से मुकीम फाउंडेशन की ओर से सहायता के रूप में खाद्य पदार्थ एवं बना बनाया खाना वितरण किया जा रहा है. यह कार्यक्रम मुकीम फाउंडेशन के ट्रस्टी मोहम्मद अलीम के नेतृत्व में सारे कार्यक्रम किए जा रहे हैं. उनके साथ ट्रस्टी के अन्य सदस्य अपना भरपूर सहयोग दे रहे हैं.