-
पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों को समापन समारोह में किया गया सम्मानित

शैलेश कुमार वर्मा, कटक
मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा द्वारा पिछले 27 दिनों से निरंतर खाद्य वितरण शिविर के अंतिम दिवस के अवसर पर एससीबी अस्पताल में पुलिसकर्मियों एवं मीडियाकर्मियों को उनके सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए सेवा कार्यों की मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्यों ने भरपूर प्रशंसा की और कहा कि लॉकडाउन के दौरान इनके द्वारा जो सेवा की गई है, वह सदैव स्मरणीय रहेगा.

सभी युवा साथी नम आंखों में इस शिविर के अंतिम दिवस पर खड़े थे. एक तरफ प्रशासन एवं मीडिया थी और दूसरी तरफ़ युवा साथियों की तालियों की गड़गड़ाहट. ये एक स्वर्णिम देखने वाला दृश्य था. मरीज एवं उनके सेवक युवा साथियों के द्वारा किये गए कार्यों के लिए करबद्ध खड़े थे. युवा साथियों ने आज पुलिस कर्मियों एवं मीडिया बंधुओं का भी सम्मान किया जो उनको निरंतर इस सेवा कार्य में मदद कर रहे थे.

मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा ने सेवा के क्षेत्र में नया इतिहास रचा है. इस सेवा कार्य में सहयोग के लिए मारवाड़ी युवा मंच कटक शाखा के प्रकाश अग्रवाल उर्फ छोटू ने सभी सदस्यों एवं समाज बंधुओं का आभार जताया और कहा कि जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसी सेवा करते रहेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
