Tue. Apr 15th, 2025
  • विभिन्न जिलों के 200 से अधिक महत्वाकांक्षी स्केटर्स ने भाग लिया

भुवनेश्वर। 14वीं ओडिशा राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन 20 और 21 अप्रैल को कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर में ओडिशा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (ओआरएसए) के तत्वावधान में एवं भुवनेश्वर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (बीआरएसए) द्वारा सफलतापूर्वक संचालन में हुआ।

इस वर्ष उपरोक्त चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों के 200 से अधिक महत्वाकांक्षी स्केटर्स ने भाग लिया। खुर्दा जिले ने सर्वाधिक 54 पदक जीते और जिला चैंपियन बना, उसके बाद क्रमशः भुवनेश्वर 36 पदक, कटक जिला 20 पदक, जाजपुर 11 और भद्रक 5 पदक जीते।

इस वर्ष चैम्पियनशिप के विजेता इस प्रकार रहे। क्वाड लड़के के 6 वर्ष से कम आयु वर्ग में अवनेश नायक, 6-8 वर्ष वर्ग में सितांशु साहू, रोशन सचदेव, लव्यांश साहू, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में संदीप कुमार साहू, रौनक मल्लिक, रुद्रांस खुंटिया, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में ब्रिजेश साहू, रूपम रुहान पटेल, आयुष्मान पंडा, 12-14 वर्ष आयु वर्ग में आदित्य कुमार पटेल, अंकित नायक, शौर्य दास, 14-16 वर्ष आयु वर्ग में आयुष जेना, सूर्य प्रत्यूष नायक, प्रीत प्रीतम जेना विजेता रहे।

इसी तरह से क्वाड गर्ल्स के 6 वर्ष से कम आयु वर्ग में दृश्यना बराल, हियाना गर्ग, सायेशा मोहंती, 6-8 वर्ष

आयु वर्ग में रेहांशी आचार्य, लग्निका महापात्र, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में वान्या, आरुषि दास, शताक्षी दाश, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में एल. दीक्षिता, सानवी नायक, आरुषि प्रेरणा कानूनगो, 12-14 वर्ष आयु वर्ग में अनुष्का राय, जैशमीन सामंतराय, इनलाइन लड़कों के 6 वर्ष से कम आयु वर्ग में संभव स्वाभिमान नंद, 6-8 वर्ष आयु वर्ग में शिवांक नायक, नैतिक गर्ग, अभिषेक साहू, 8-10 वर्ष आयु वर्ग अर्नब मिश्र, अश्लेष नायक, अयान बर्धन, 10–12 वर्ष आयु वर्ग में अमित विक्रम राउतराय, 12-14 वर्ष आयु वर्ग में अरुष दास, 14-16 वर्ष आयु वर्ग में रोहित कुमार भोई, स्वस्तिक प्रहराज, साईं श्रेयांशु राउत विजेता रहे हैं।

इनलाइन लड़कियों के वर्ग में 6 वर्ष से कम आयु वर्ग में सानवी शिवानी नायक, 8-10 वर्ष आयु वर्ग में अद्विता नाथ, सुदीक्षा स्वाईं, कृतिका साहू, 10-12 वर्ष आयु वर्ग में रक्षिता भरतिया विजेता रहे।

इस मौके पर 14वीं ओडिशा राज्य रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2023 -2024 के मुख्य अतिथि अर्थनारी पेरुमल, आईएफएस और ओडिशा पुलिस के श्री विजयकांत थे।

पुरस्कार वितरण समारोह में ओडिशा रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के राज्य सचिव पार्थ सारथी जेना के साथ-साथ भुवनेश्वर रोलर स्केटिंग एसोसिएशन, उपाध्यक्ष सौदामिनी पात्र और अन्य कार्यकारी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *