बालेश्वर. भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से यहां के नीलीयाबाग कांटेंमेन्ट जोन में मोबाइल एटीएम की सेवा सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इस दौरान आवाजाही पर रोक लगने के कारण लोगों को नकदी को लेकर परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने यह कदम उठाया है.
इस दौरान बैंक के रीजनल मैनेजर अरुण कुमार पाणिग्रही, सीएम एडमिन आशीष कुमार प्रधान, बालेश्वर मुख्य शाखा के सीएम रंजीत कुमार पाणी, आरबीओ अशोक दास, जनरल मैनेजर बीके मिश्र, एजीएम सूरजीत त्रिपाठी, डीजीएम सत्यजीत दास प्रमुख उपस्थित थे. बैंक के इस कदम से लोगों को काफी राहत मिली एवं बैंक की इस सेवा की खूब सराहना की गयी.