भुवनेश्वर. कोरोना मुकाबले के लिए राज्य सरकार अब कांट्रैक्चुअल आयुष डाक्टरों को नियुक्ति देने का निर्णय लिया है. इस संबंध में राज्य के आयुष निदेशालय द्वारा विज्ञापन जारी किया गया है.
इस विज्ञापन के अनुसार, 137 होम्योपैथी व 130 आयुर्वेदिक डाक्टरों को नियुक्ति दी जाएगी. उनकी नियुक्ति तीन माह के लिए होगी. कोविद अस्पताल में उनकी ड्यूटी रहेगी. आगामी सात दिनों के अंदर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पास इस संबंध मे आवेदन करने के लिए इसमें कहा गया है.