-
कहा – ढेंकानाल, अनुगूल, संबलपुर व देवगढ़ समेत पूरे ओडिशा में पेयजल का संकट
भुवनेश्वर। बीजू जनता दल ने राज्य की जनता के साथ फरेब किया है। कुछ लोगों के पास शासन व्यवस्था सीमित है। इन सभी चुनावी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी लोगों की बीच जाएगी व बहस खड़ा करेगी। 25 सालों का झूठा रूपांतरण व विफलताओं को लेकर शीघ्र चार्जशीट जारी की जाएगी। बीजद सरकार का झूठा प्रचार व विफलता को शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा। विभिन्न दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने के लिए ढेंकानाल व अनुगूल के भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम व पत्रकार सम्मेलन में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने ये बातें कहीं।
प्रधान ने कहा कि आज ढेंकानाल, अनुगूल, संबलपुर व देवगढ़ समेत पूरे ओडिशा में पेयजल का संकट है। गत 25 वर्षों के शासन के बावजूद ओडिशा में पेयजल पहुंचाने में नवीन सरकार विफल रही है। स्वास्थ्य सेवा की स्थिति दयनीय है। ढेंकानाल सदर अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में मंजूरी प्राप्त डाक्टरों के पद रिक्त हैं। ओडिशा में नवजात शिशु व महिलाएं कुपोषण की शिकार हो रही हैं।
प्रधान ने कहा कि राज्य में राजनीतिक चश्मे से केन्द्र सरकार की योजना आयुष्मान भारत को लागू नहीं किया रहा है। राज्य सरकार व गैर सरकारी अस्पतालों के बीच सांठगांठ होने के कारण झूठा बिल बना कर लोगों को पैसे को लूटा जा रहा है। सिंचाई में अव्यवस्था है। क्या यह 25 साल का रूपांतरण है।
ढेंकानाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान की उपस्थिति में बीजद के पूर्व प्रदेश सचिव हर्षवर्धन सिंहदेव, बीजद नेता रणवीर सिंह, हिंदोल एनएसी के पूर्व अध्यक्ष रीना बेहेरा व अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
