-
कहा-मेरे साथ बीजद ने किया विश्वासघात, अब खरीदने की कर रहे हैं कोशिश
भुवनेश्वर। लक्ष्मीपुर के पूर्व विधायक कैलाश चंद्र कुलेसिका को बीजू जनता दल से टिकट न दिये जाने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनमोहन सामल व अन्य नेताओं की उपस्थिति में उन्होंने भाजपा का दामन थामा। उनके साथ-साथ प्रखंड बीजद अध्यक्ष प्रमोद खरा व लक्ष्मीपुर विधानसभा के अनेत नेता भाजपा में शामिल हो गये।
भाजपा में शामिल होने के बाद कुलेसिका ने बीजू जनता दल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास था कि बीजद के संगठन मंत्री प्रणव प्रकाश दास ने उन्हें जो आश्वासन दिया था, वह उसे पूरा करेंगे, लेकिन बीजद ने उनके विश्वास में जहर दे दिया।
कुलेसिका ने कहा कि मैं बीजद में शामिल होने नहीं गया था। बीजद के नेता मेरे पास पार्टी में शामिल होने के लिए अनुरोध करने के लिए आये थे। बीजद के संगठन मंत्री प्रणव प्रकाश दास ने उन्हें कहा था कि आप पार्टी में शामिल होइए और आप को लक्ष्मीपुर से बीजद का प्रत्याशी बनाया जाएगा। कल तक उन्हें यही बात बतायी जा रही थी, लेकिन कल शाम को अचानक उन्हें टिकट से वंचित कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अब उन्हें बीजद प्रलोभन दे रही है। एक करोड़ रुपये देने के साथ साथ चुनाव के बाद एसडीसी के अध्यक्ष व कैविनेट रैंक प्रदान करने का लालच दिया जा रहा है। मैं एक स्वाभिमानी जनजातीय युवक हूं। मेरे साथ जिस ढंग से विश्वासघात बीजद ने किया है, उसे उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।