-
पहले चरण के चुनाव से पहले कोरापुट और रायगड़ा में करेंगे चुनाव प्रचार
भुवनेश्वर। कांग्रेस के दिग्गज नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी राज्य में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के प्रचार के लिए ओडिशा जाने वाले हैं।
यह जानकारी देते हुए कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका ने मीडिया को बताया कि दोनों वरिष्ठ नेता मई के पहले सप्ताह में राज्य में, खासकर कोरापुट लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार में शामिल होने के लिए तैयार हैं।
सप्तगिरि 2019 के चुनावों में कोरापुट लोकसभा सीट से चुने गए थे और इस बार फिर कांग्रेस ने निर्वाचन क्षेत्र से फिर से टिकट दिया है।
उन्होंने कहा कि सोनिया और राहुल के अलावा, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी भी ओडिशा में प्रचार अभियान में उतरेंगे।
उन्होंने बताया कि सोनिया चुनाव प्रचार के लिए कोरापुट जाने वाली हैं, जबकि राहुल रायगड़ा जाएंगे। कांग्रेस सांसद ने कहा कि इसी तरह, रेवंत रेड्डी गुनुपुर, रायगड़ा, कोरापुट और जयपुर में रोड शो करेंगे।
चूंकि पहले चरण का मतदान 13 मई को चार लोकसभा और 28 विधानसभा सीटों के लिए होना है, इसलिए सोनिया और राहुल मतदान से पहले क्रमशः कोरापुट और रायगड़ा में चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। 13 मई को कोरापुट के अलावा नवरंगपुर, कलाहांडी और ब्रह्मपुर लोकसभा क्षेत्रों में भी मतदान होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
