-
अविनाश कुमार खुर्दा के और सार्थक षाड़ंगी ब्रह्मपुर के नये एसपी
भुवनेश्वर। भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने आज ब्रह्मपुर के आरक्षी अधीक्षक व खुर्दा के आरक्षी अधीक्षक को बदल दिया है। अविनाश कुमार को खुर्दा का नया एसपी नियुक्त किया है। इसके साथ ही आयोग ने डॉ सार्थक षाड़ंगी को ब्रह्मपुर एसपी के रूप में भी तैनात किया। इससे पहले ईसीआई ने ओडिशा सरकार को पूर्व खुर्दा एसपी जुगल किशोर बनोथ और ब्रह्मपुर के पूर्व एसपी सरवना विवेक एम को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। स्थानांतरण और नई पोस्टिंग राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष आम और विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के आयोग के प्रयासों का हिस्सा बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग इससे पहले दो आईएएस व 6 आईपीएस अधिकारियों को चुनावी कार्य से हटा चुका है। उसके बाद राज्य सरकार ने कटक के जिलाधिकारी विनित भारद्वाज को पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त सचिव व निदेशक की जिम्मेदारी दी थी। इसी तरह जगतसिंहपुर के जिलाधिकारी पारुल पटवारी को राज्य के स्कूल शिक्षा कार्यक्रम प्राधिकरण (ओसेपा) के परियोजना निदेशक के रुप में तबादला किया था। विनित के स्थान पर कटक के जिलाधिकारी के रुप में अरिंदम डाकुआ व पारुल के स्थान पर अनुपम शाह को जगतसिंहपुर के जिलाधिकारी के रुप में नियुक्ति दी गई है।