-
कहा-प्रमाण देने पर राजनीति से ले लूंगा संन्यास
भुवनेश्वर। ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान पैसे लेकर टिकट बांटने के आरोप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि प्रमाण देने पर वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।
उल्लेखनीय है मंगलवार को कांग्रेस ने पहले चरण में लोकसभा की आठ व विधानसभा की 49 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। मालकानगिरि विधानसभा क्षेत्र के लिए पार्टी ने माला माढ़ी व चित्रोकोंडा विधानसभा क्षेत्र के लिए मंगू खिल के नाम की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि चित्रोकोंडा सीट के लिए टिकट चाहने वालों की संख्या काफी अधिक होने के बावजूद दावेदारों में सबसे पहला नाम शरत चंद्र बुरुदा का था। उन्हें टिकट न मिलने के बाद उन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी के ओडिशा प्रभारी अजय कुमार उन्हें टिकट के लिए 40 लाख रुपये की मांग की थी।
पैसे लेकर टिकट दिये जाने के आरोप का पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शरत पटनायक ने खंडन किया है। उन्होंने इस तरह के आरोप को आधारहीन कहा है। उन्होंने कहा कि यदि कोई इसका प्रमाण दे देगा तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे।