-
बेटे के लिए वोट मांगने का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस की कारण बताओ नोटिस का दिया जवाब
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर लोकसभा सीट से बीजद के उम्मीदवार तथा उनके पुत्र मन्मथ राउतराय के लिए प्रचार करने के मामले में कांग्रेस द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश राउतराय ने इसका उत्तर दिया है।
उन्होंने कहा कि मेरे पुत्र के लिए मैंने किसी बैठक या सभा में वोट नहीं मांगा है। मेरे बारे में सोशल मीडिया में दुष्प्रचार किया जा रहा है। मरते दम तक मैं कांग्रेस में रहुंगा।
उल्लेखनीय है कि राउतराय द्वारा उनके बेटे के लिए वोट मांगने संबंधी एक वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई की जाए।
उल्लेखनीय है कि सुरेश राउतराय के बेटे मन्मथ राउतराय ने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजद में शामिल हो गये थे। इसके बाद बीजद ने भुवनेश्वर लोकसभा सीट के लिए उनको उम्मीदवार घोषित कर दिया है। मन्मथ राउतराय का मुकाबला भुवनेश्वर की सांसद तथा भाजपा की केंद्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी से है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक इस सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।