भुवनेश्वर। भारतीय रेलवे इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के अधिकारी एमके बेहरा ने ईस्ट कोस्ट रेलवे (इकोर) के महाप्रबंधक (प्रभारी) का पदभार संभाल लिया है। बताया जाता है कि बेहरा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बुर्ला से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक और आईआईटी, मद्रास से ओशन इंजीनियरिंग में एम-टेक की है। इनके पास रेलवे में काम करना का तीन दशकों का समृद्ध अनुभव है।
अपने पूरे करियर के दौरान बेहरा ने इकोर में मुख्य ब्रिज इंजीनियर और मुख्य इंजीनियर (ब्रिज पुनर्वास) जैसे प्रमुख पदों पर कार्य किया है।
उल्लेखनीय इससे पहले आपने राइट्स, भुवनेश्वर में बतौर समूह महाप्रबंधक के रूप में योगदान दिया है। इसके साथ ही पूर्व मध्य रेलवे के तहत पटना और मुंगेर में गंगा ब्रिज परियोजना की देखरेख करने वाले मुख्य अभियंता (निर्माण) के रूप में अपनी सेवा दी है। उन्होंने संबलपुर में बतौर सीनियर डिविजनल इंजीनियर (को-ऑर्डिनेशन), इकोर में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी तथा उप मुख्य अभियंता (निर्माण) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
इस खबर को भी पढ़ें:ओडिशा में बदलाव के लिए भाजपा झोंकेगी अपनी ताकत