Wed. Apr 16th, 2025
  • ओडिशा में 17 जून के बाद विश्वविद्यालय परीक्षा

भुवनेश्वर. देवगढ़ जिले में पहला कोरोना मरीज की पहचान होने के बाद प्रशासन की ओर से तिलेइवणी प्रखंड के सात गांवों को कंटेनमेंट जोन के रुप मे घोषित कर दिया गया है.
देवगढ़ जिला प्रशासन द्वारा वासुदेवपुर, खुंटापानी, झाटकीपशि, सामंतरापल्ली, नूआगाँस, कमला बगिचा व सुनामुंडा गांव को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. इस इलाके में कंटाक्ट ट्रेसिंग शुरु किया गया है. उधर, राज्य सरकार ने देवगढ़ जिले के संक्रमिक व्यक्ति के यात्रा इतिहास के बारे में जानकारी दी है.
34 वर्षीय संक्रमित युवा देवगढ़ जिले के वासुदेवपुर गांव का है. वह 25 अप्रैल को कोलकाता से ट्रक के जरिये रेढ़ाखोल पहुंचे. वहां से पैदल चलकर 26 को अपने गांव पहुंचे. 26 से 29 तक वह अपने घर में थे. 27 को आशा दीदी ने उनसे नमूना लिया था, जो कि परीक्षण के बाद पाजिटिव आया है. उन्हें 29 को राउरकेला स्थित कोविद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ओडिशा में आगामी 17 जून के बाद शिक्षण संस्थान खुलने के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षा आयोजित होंगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दी गयी गाइडलाइन का अध्ययन करने के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय किया जाएगा. राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डा अरुण साहु ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.

Share this news

By desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *