-
कहा- केवल 10 प्रतिशत लोगों के गलती के कारण सौ गुना बढ़ सकती है समस्या
भुवनेश्वर. केवल 10 प्रतिशत लोगों की गलती के कारण समस्या सौ गुना बढ़ सकती है. इस कारण आप लोग सतर्क रहें व प्रशासन को सहयोग करें. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को वीडियो संदेश जारी कर राज्य की जनता से यह आह्वान किया है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस वीडियो संदेश में कहा कि आगामी कुछ दिन हमारे लिए काफी महत्नपूर्ण होंगे. देश के सर्वाधिक संक्रमित राज्य जैसे महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, तमिलनाडु, कर्णाटक, राजस्थान व हमारे पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल से ओड़िया भाई-बहन प्रदेश लौटेंगे. उनकी जिम्मेदारी हमारी है. बाहर से लोगों के आने पर कोरोना पाजिटिव के मामले बढ़ेंगे. यदि आप लोगों का सहयोग मिलेगा तो स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस लिए हमें सावधान रहना होगा. धैर्य रखना होगा, बाहर से लौटने वाले लोगों का पंजीकरण कराना होगा. उन्हें संगरोध में रखने में सहयोग देना होगा. इससे वे स्वस्थ रहेंगे व हमारा परिवार, गांव व समाज स्वस्थ रहेगा. उन्होंने कहा कि दस दिन पूर्व ही उन्होंने लोगों से बात की थी. उस समय राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61 थी लेकिन दस दिनों में यह संख्या दुगनी हो गई है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए पहली चुनौती विदेशों से आये ओडिशा के लोगों की थी. दूसरी चुनौती निजामुद्दिन से लौटे हुए लोगों की देखभाल की थी. अब हमारी चुनौती पश्चिम बंगाल से आने वाले ओडिशा के भाई बहनों का ध्यान रखना है. वर्तमान मे जितने भी मामले हैं उसमें से 50 मामले पश्चिम बंगाल से लौटने वालों की है. अन्य राज्यों से ओडिशा की स्थिति बेहतर है. ऐसे में सारे लोगों के सहयोग से इसका सही मुकाबला हो सकेगा.