भुवनेश्वर। स्थानीय मेफेयर वाटिका के समीप बिस्वास, भुवनेश्वर का होलिका दहन और बंधुमिलन आयोजित हुआ। इस दौरान बिहारी होली गायकी दल ने चन्द्रशेखर शर्मा के कुशल नेतृत्व में होली खेले रघुवीरा, रंग बरसे भींगे चुनरवाली, होलिया में उड़े रे गुलाल, मिथिला में राम खेले होली, खेले मसानी में होरी दिगंबर और आज बिरज में होली रसिया आदि गीतों को मिलकर गाया। गौतम शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, राजेश शर्मा और मनीष सिंह आदि ने अपने सहयोगी कलाकारों के साथ मिलकर फागुनी बहार ला दी। कलाकारों का स्वागत बिस्वास के अध्यक्ष संजय झा और महासचिव चन्द्रशेखर सिंह ने किया। रविवार को निर्धारित समय पर होलिका दहन हुआ। सभी ने होली के परम्परागत पूआ-पकवान, चटपटे व्यंजन आदि ठंढई के साथ खाया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
