-
विभिन्न संस्थाओं ने सामूहिक तौर किया होलिका दहन
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर, कटक और धार्मिक नगरी पुरी समेत ओडिशा भर में आज मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई। आज सुबह से ही लोगों ने रंग खेलना शुरू किया तथा गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।
भुवनेश्वर में सड़कें होली मनाने वालों से भरी हुई थीं, जो एक-दूसरे पर रंग छिड़क रहे थे और गुलाल लगाते और फेंकते हुए समूहों में नृत्य कर रहे थे।
शहर भर के आवासीय शैक्षणिक संस्थानों के परिसर, आवासीय परिसर सहित हर इलाके में संगीत के बीच लोग रंग-गुलाल खेलते हुए मस्त रहे। रिहायशी इलाकों में लोग समूहों में घूमते और अपने पड़ोस के हर दूसरे घर में जाकर होली की शुभकामनाएं दी।
इससे पहले रविवार को राजधानी में मारवाड़ी सोसाइटी, भुवनेश्वर, हिन्दी विकास मंच तथा बिस्वास की तरफ से होलिका दहन किया गया। इस दौरान संस्थाओं से जुड़े सदस्यों और उनके परिवारजनों ने होलिका दहन की तथा एक साथ भोजन किया।