भुवनेश्वर। आईएएस अधिकारी अमृत ऋतुराज को ढेंकानाल का नया कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
यह जानकारी यहां जारी सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में दी गई है। बताया गया है कि दंड प्रक्रिया संहिता 1973 (अधिनियम 1974) की धारा 20 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार अमृत ऋतुराज, आईएएस को ढेंकानाल के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त करती है। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी ऋतुराज राज्य के श्रम आयुक्त के रूप में कार्यरत थे।
ऋतुराज ने 2007 में जाजपुर जिला स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की। फिर उन्होंने रावेंशॉ कॉलेज से विज्ञान में प्लस-II की पढ़ाई की। पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स के साथ रावेंशॉ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज (एसआईएस) जेएनयू, नई दिल्ली से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातकोत्तर किया। वह रावेंशॉ गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। उन्होंने बिना कोई कोचिंग लिए यूपीएससी की परीक्षा पास की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने ढेंकानाल कलेक्टर मनोरंजन मल्लिक के स्थानांतरण का आदेश दिया था।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
