-
पुरी गोवर्धन पीठ में निकली आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा
विष्णुदत्त, पुरी
पुरी गोवर्धन पीठ परिसर में आदि शंकराचार्य जी की 2503वीं जयंती समारोह आयोजित किया गया. मठ के पुरोहित पंडित विश्वंभर दास जी के नेतृत्व में 11 शास्त्रीय ब्राह्मणों ने आज कलशयात्रा निकाली. इसके साथ ही वैदिक रीति से मठ परिसर में पूजा-पाठ कि गया. कोरोना पाबंदी के चलते आदि शंकराचार्य जी की सुसज्जित प्रतिमा विमान से नगर परिक्रमा ना करते हुए पीठ परिसर में स्थित माता भीम लांबा मंदिर में विराजित की गयी. इस दौरान पंक्ति भोग पूजा किया गया. इसके बाद में शाम को नीतियों को संपन्न करने के साथ आदि शंकराचार्य जी को अपनी गद्दी पर विराजित कराया गया. इस कार्य में दुर्गा मिश्र, जगन्नाथ मिश्र, विजय जोशी प्रमुख ने सहयोग प्रदान किया.