-
आदर्श आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद लिया गया प्रशासनिक निर्णय
भुवनेश्वर। भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा आम चुनाव 2024 के मतदान के कार्यक्रम की घोषणा के बाद ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने सार्वजनिक शिकायतों की सुनवाई स्थगित कर दी, जो पहले सोमवार को जिला कलेक्टरों द्वारा आयोजित की जानी थी।
यह प्रशासनिक निर्णय आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) लागू होने के तुरंत बाद लिया गया है। सभी जिलाधिकारियों को संबंधित पुलिस अधीक्षकों के साथ शिकायतें सुननी थीं। जीए एंड पीजी विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि इस मामले को बेहद जरूरी माना जाएगा। गौरतलब है कि लोकसभा और ओडिशा विधानसभा के आम चुनावों के कारण आदर्श आचार संहिता लागू करना आवश्यक हो गया, जो चुनाव पूरा होने तक लागू रहेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
