-
कई इलाकों में सड़कों पर बह रहा नाली का पानी
-
लोगों को घरों से निकलना हुआ दुश्वार
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक में लगातार तीन दिनों से आंधी-तूफान एवं बादल गरज के साथ हो रही बारिश से कटक के कई इलाकों में पानी जमा हुआ है. यह पानी बारिश के साथ-साथ सड़कों पर बह रहे नाली के पानी के साथ मिलकर बह रहा है. इससे स्थानीय लोगों में रोष के साथ-साथ काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
कटक में इन दिनों जहां लोग कोरोना का महामारी झेल रहे हैं, वहीं लोगों में सड़कों पर बहते नाला का पानी से कई संक्रामक बीमारी होने का भय उत्पन्न हो रहा है. कटक के मोहम्मदिया बाजार एवं चांदनी चौक इलाके में नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. लगातार आंधी तूफान एवं गरज के साथ 3 दिनों से बारिश होने के कारण लोगों में डर का भय उत्पन्न हो गया है.
इधर यह भी खबर सुनने में आ रहा है कि 30 अप्रैल को तूफान की स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिससे लोगों में डर सा उत्पन्न हो गया है. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से अभी ऐसी कोई पुष्टि नहीं की गई है.