पुरी. लाकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन कर बड़चणा थाना प्रभारी दीपक जेना को पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रवेश दिलाने में सहायता करने वाले सेवायत को निलंबित कर दिया गया है. उस सेवायत के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए निलंबित किया गया है. पूजा पंडा नियोग की ओर से इस बारे में जानकारी दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में नियोग के लक्ष्मीनारायण पूजा पंडा को नियोग से निलंबित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि गत 19 अप्रैल के जाजपुर जिले के बड़चणा थाना के प्रभारी दीपक जेना ने अपने परिवार के लोगों के साथ दक्षिण द्वार होते हुए पुरी के श्रीमंदिर में प्रवेश किया था. वहां उपस्थित पुलिसकर्मी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. लाकडाउन के कारण पुरी के श्रीजगन्नाथ मंदिर में प्रवेश पर प्रशासन ने रोक लगाया हुआ है. पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर सिंहद्वार थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इसके बाद अगले दिन राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने जाजपुर जिले के बड़चणा थाना प्रभारी दीपक जेना को निलंबित कर दिया था. इसके बाद चोरी की गाड़ी में पीली बत्ती लगाने को लेकर एक और मामला दर्ज किया गया था.