-
नियम तोड़ने वाले मोटरसाइकिल चालकों से 1.80 लाख जुर्माना वसूला गया
-
16 मरीजों में अकेले नीलीयाबाग अंचल से 13 लोग संक्रमित
गोविन्द राठी, बालेश्वर
रविवार को 60 घंटों के शॉट डाउन के बाद आज बालेश्वर जिले में कुछ दुकानों को सुबह 6 बजे से दोपहर के दो बजे तक खोलने कि छूट दी गयी. लोगों की भीड़ पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस प्रशासन भी पूरी सजग दिखा.
शहर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी थी एवं लोगों को दो पहिया वाहनों पर बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा था. यहां के सहदेवखूंटा आदर्श थाना अधीन पुलिस लाइन चौक पर थाना अधिकारी कृष्ण चंद्र पलेई एवं ट्रैफिक थाना सर्जेन्ट प्रशान्त रणसिंह के नेतृत्व में नाकेबंदी के दौरान करीब 100 मोटरसाइकिल चालकों से करीब एक लाख 80 हजार पांच सौ रुपये जुर्माना भी वसूला गया एवं 20 मोटरसाइकिलों को थाना में जब्त किया गया है.
इस नाकेबंदी के दौरान ओएसएएफ के जवान भी तैनात थे. उधर, शहर के नीलीयाबाग अंचल को दोबारा सात दिनों के लिए कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित कर दिये जाने के बाद आज यहां से पांच नये कोरोना से संक्रमित लोगों की पहचान कि गयी है. एक अन्य कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पहचान सोरो से की गई है. इस व्यक्ति का पश्चिम बंगाल कनेक्शन बताया जा रहा है. बालेश्वर के 16 कोरोना संक्रमित लोगों में से 13 संक्रमित इसी अंचल से निकले हैं. इसको लेकर इस अंचल के लोगों में भय का माहौल छा गया है.
खुर्दा में सबसे अधिक कोरोना पाजिटिव
सरकार ने कोरोना संक्रमितों के बारे में जिलों के हिसाब से संक्रमण की स्थिति की भी जानकारी दी है. इसके अनुसार खुर्दा जिला अभी भी सबसे ऊपर है. इस जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 46 है. इसके बाद जाजपुर जिले में 18 कोरोना पाजिटिव मरीज हैं. भद्रक जिले में 16 व बालेश्वर जिले में 15 संक्रमित मरीज हैं. इसी तरह सुंदरगढ़ में छह, केन्द्रापड़ा व कलाहांडी जिले में दो-दो तथा कटक, पुरी, व ढेंकानाल, कोरोपुट में एक-एक संक्रमित हैं.