Home / Odisha / ओडिशा में 22 वर्षीय स्वास्थकर्मी कोरोना की चपेट में

ओडिशा में 22 वर्षीय स्वास्थकर्मी कोरोना की चपेट में

  • कोरापुट जिला के दशमंतपुर हैं निवासी

  • बालेश्वर में छह और मरीज पाजिटिव

  • ओडिशा में कुल मामले 110 हुए

भुवनेश्वर. ओडिशा में एक 22 साल का स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है. यह स्वास्थ्यकर्मी कोरापुट जिला के दशमंतपुर निवासी है. यह स्टाफनर्स हैं और 14 अप्रैल को कोलकाता से लौटकर ड्यूटी ज्वाइन की. इधर, आज बालेश्वर में दो चरणों में छह मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. सुबह पांच और नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई और शाम को एक और पाजिटिव रिपोर्ट आयी. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 110 हो गई है.

राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है. बालेश्वर जिले से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है. उल्लेखनीय है कि शनिवार को जाजपुर से छह संक्रमित लोगों की पहचान की गई थी, जबकि रविवार को सुंदरगढ़ से तीन संक्रमितों की पहचान की गई थी.

सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा बालेश्वर में पहचान किये  गये मरीजों के बारे में जानकारी दी गई है. इनमें से पांच शहर के नीलीयाबाग अंचल के रहने वाले हैं एवं एक सोरो अंचल का रहने वाला है. पांच में से चार महिलाएं तथा एक पुरुष हैं. इनमें 55 वर्षीय महिला, 22 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय महिला, 29 वर्षीय महिला व 27 वर्षीय पुरुष हैं. इनके पास सामान्य लक्षण थे. ये लोग होम क्वारेंटाइन में थे, तब उनसे स्वाब लिया गया था. छठा 32वर्षीय व्यक्ति पश्चिम बंगाल से आया है.

इन सभी के संक्रमित होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद  जिला प्रशासन द्वारा कांटैक्ट ट्रेसिंग व आगे की आवश्यक कार्रवाई कर रहा है.

इण्डो एशियन टाइम्स की खबर का असर, कोरोना में कार्यरत पत्रकार की मौत होने पर परिजनों को मिलेगा 15 लाख – नवीन पटनायक

कोरोना के कारण कार्यरत पत्रकार की यदि मौत हो जाती है तो उनके परिजनों को 15 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को यह घोषणा की. उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख रुपये की बीमा की घोषणा की गई थी. इसके बाद से ही पत्रकारों के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग जोर पकड़ रही थी.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *