-
काव्य संध्या में कवियों का होगा जमावड़ा
भुवनेश्वर। युवा कवि विक्रमादित्य सिंह की दूसरी काव्य संग्रह “आधे-अधूरे हम-तुम” का विमोचन 13 मार्च को भुवनेश्वर स्थित गीत गोविंद भवन में किया जाएगा।
सिंह की पहली काव्य संग्रह “पुकार सुनो” थी, जिसे लोगो का काफी प्यार और स्नेह मिला था। “आधे-अधूरे हम-तुम प्रेम के प्रारंभिक अवस्था यानि शैशवावस्था से लेकर, युवा होने तक फिर युवा से प्रौढ़ होते-होते, परिणय से पहले ही अलग होने की एक जीवन-यात्रा है।
काव्य संग्रह पुस्तक विमोचन समारोह 13 मार्च को शाम पांच बजे से शुरू होगा। इस मौके पर एक काव्य संध्या का आयोजन भी किया जायेगा, जिसमें 10 से अधिक कवियों का जमावड़ा होगा।
विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि विमोचन समारोह की तैयारियां पूरी कर लगी गई हैं। कवि सिंह ने आगे बात करते हुए बताया कि कविता एक तरह की सेल्फ थेरेपी होती है और जब मैंने अपने दिल के एहसास, जज्बात और आगे जाकर दर्द कागज पर उकेरने लगा तो ऐसा लगा जैसे दिल हल्का हो गया। वक्त जो नासूर बनकर चुभ रहा था, अचानक टीस कम हो गई। इस काव्य-संग्रह ने मुझे अतीत से वर्तमान तक फिर से एक यात्रा पर ले आया।
कवि ने इस काव्य में प्रेम के सकारात्मक पक्ष को उजागर किया है, बीच में थोड़ा-सा निराशा का काल आया है पर अंत में प्रेम में अलगाव के बाद भी कवि मन अपने प्यार की खुशियों के लिए दुआओं का दामन थामे दिखता है।