Home / Odisha / कीट विश्वविद्यालय परिसर में युवा संसद आयोजित
KIIT कीट विश्वविद्यालय परिसर में युवा संसद आयोजित

कीट विश्वविद्यालय परिसर में युवा संसद आयोजित

  • समृद्ध व विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के सहयोग की आवश्यकता

  • जिलास्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद महोत्सव में वक्ताओं ने रखे विचार

  • कहा- देश के भाग्य और भविष्य को आगे बढ़ाते हैं युवा

भुवनेश्वर। समृद्ध और विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं के सहयोग की बहुत आवश्यकता है। युवा देश का भाग्य और भविष्य लेकर चलते हैं, क्योंकि वे ही कल के भारत के निर्माता हैं। भारत का विकास इस देश के युवाओं की जागृति से ही संभव है। जिलास्तरीय युवा संसद महोत्सव के सभी सम्मानित अतिथियों ने ये  विचार रखते हुए कहा कि सपनों के भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवा ऊर्जा का उचित मार्गदर्शन किया जाना चाहिए।

कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र खोरधा द्वारा कीट विश्वविद्यालय परिसर में खुर्दा जिले के विभिन्न ब्लॉकों से 700 युवाओं की उपस्थिति के साथ किया गया। श्री जन्मेजय साहू, अंडर सेक्रेटरी, महिला एवं बाल विकास विभाग, ओडिशा सरकार इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा ओडिशा के श्री राम किशोर शर्मा, पूर्व निदेशक, एनसीएससीडीए; श्री ज्ञान रंजन मोहंती, रजिस्ट्रार, कीट विश्वविद्यालय, डॉ. काजल पाराशर, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस, कीट विश्वविद्यालय; डॉ. स्मृति रंजन दाश, कार्यक्रम अधिकारी, एनएसएस, कीट विश्वविद्यालय और श्री विपिन कुमार, जिला युवा अधिकारी, खुर्दा ने सम्माननीय अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

इस युवा संसद में देश के कई प्रमुख मुद्दों के साथ-साथ कई विकास योजनाएं जैसे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, खेलो इंडिया, पीएम उज्ज्वला योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, महिला सम्मान योजना, किसान संपद योजना आदि पर युवाओं के बीच विस्तार से चर्चा की गयी। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र खोरधा के श्री सुवेन्द्रनाथ साहू एवं कुलमणि मल्लिक ने किया।

इस खबर को भी पढ़ेंः-ओडिशा में बीजद-भाजपा गठबंधन तय, 12 को हो सकती है घोषणा

Share this news

About admin

Check Also

अनंत नायक समेत ओडिशा के सभी सांसदों ने शपथ ग्रहण किया

 कई सांसदों ने ओड़िया भाषा में ली शपथ भुवनेश्वर। केंदुझर से सांसद अनंत नायक, बैजयंत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *