-
राज्य में सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने आ रहे हैं मोदी – शरत पटनायक
-
कहा-ओडिशा में दौरे का नहीं पड़ेगा कोई असर
भुवनेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर कांग्रेस ने जमकर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर यहां सत्तारूढ़ दल बीजू जनता दल के साथ सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। पटनायक ने बीजद-भाजपा में मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि यहां दोनों के बीच सीट बटंवारे को लेकर बात होगी।
शरत पटनायक ने राजधानी भुवनेश्वर स्थित एक होटल में पार्टी की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कहीं।
उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि भाजपा और बीजद में कुछ ज्यादा का अंतर नहीं हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ मिले हैं। सिर्फ जनता को दिखाने के लिए दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ने की बातें कह रहे हैं, लेकिन अंदर से दोनों के बीच समझौत हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया है कि जहां भाजपा को जिताने की बात होगी, वहां बीजद हल्के उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी।
पटनायक ने कहा कि भाजपा और बीजद के बीच समझौता होने के बावजूद इसका असर कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा। कांग्रेस यहां अकेले चुनाव लड़ेगी तथा जनता इस बार के चुनाव में बीजद और भाजपा को करारा जवाब देगी, क्योंकि दोनों पार्टियों ने पिछले चुनाव के दौरान किए गए वायदों में से किसी एक को भी पूरा नहीं किया है।