भुवनेश्वर। राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर व्यक्तिगत हमला किये जाने को लेकर केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत हमला इंडी गठबंधन की सामूहिक निम्न सोच का एक उदाहरण है।
उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भ्रष्टाचार मामले में सजायाफ्ता लालू यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किया गया व्यक्तिगत हमला इंडी गठबंधन की सामूहिक निम्न सोच का एक उदाहरण है। चुनावों में जनता द्वारा बार-बार नकारे जाने और पराजय से हताश-निराश यह लोग खुलकर परिवारवाद, तुष्टीकरण की पैरवी में राजनीतिक मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। लालू जी को पता होना चाहिए कि आदरणीय प्रधानमंत्री समूचे देश को अपना परिवारजन मानते हैं और पूरा देश उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानता है। अपने बेटे-बेटियों को सत्ता दिलाने के लिए आतुर लालू यादव और इंडी गठबंधन के लोग केवल और केवल अपने परिवार की चिंता करते हैं, वहीँ यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड़ नागरिकों की भलाई के लिए हर क्षण काम कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में हार से भयभीत इंडी गठबंधन के नेताओं की बौखलाहट से स्पष्ट है कि इनकी सियासी जमीन सरक चुकी है और जनता का आशीर्वाद मोदी जी के साथ है।