Home / Odisha / चेन्नई में फंसे 38 मछुआरे समुद्री मार्ग से गंजाम आये

चेन्नई में फंसे 38 मछुआरे समुद्री मार्ग से गंजाम आये

  • प्रशासन ने नाव जब्त कर सबको क्वारेंटाइन में भेजा

  • तमिलनाडु से समुद्र मार्ग से नाव से आने के मामले में परिवहन मंत्री ने दिया जांच का आदेश

ब्रह्मपुर. चेन्नई में फंसे कुछ मछुआरे समुद्र मार्ग से नाव के जरिये गंजाम के तट पर पहुंच गये हैं. इस मामले में राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने जांच के  आदेश दिया है. बेहरा ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नाव को प्रशासन ने जब्त कर लिया है.

उन्होंने चेतावनी दी की  कानून व गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.  उल्लेखनीय है कि ओडिशा के कुछ मछवारे चेन्नई में काम करने गये थे. लाकडाउन होने के कारण वे वहां फंस गये थे.

उन्होंने नाव के जरिये समुद्र मार्ग से गंजाम जिले के तट पर पहुंचे. इसमें 29 ओडिशा के व 9 आंध्र प्रदेश के हैं. जिला प्रशासन ने सभी को क्वारेंटाइन में रखा है तथा उनके स्वाब परीक्षण  के लिए भेजा है.

गंजाम में मेडिकल स्टोर की सूचना से 46 संदिग्धों की पहचान हुई

गंजाम जिलाधिकारी विजय अमृत कुलंगे की जानकारी संग्रह करने की योजना रंग लाने लगी है. इस योजना के तहत मेडिकल स्टोर की सूचना पर गंजाम में 46 कोरोना संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है.

उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने गंजाम में एक आदेश जारी किया है कि विभिन्न फार्मेसियों से दवा खरीदने वालों की जानकारी रखनी अनिवार्य होगी, खासकर शर्दी, खांसी और बुखार के मरीजों की.  ऐसे लोगों के नाम और पते के साथ मोबाइल नंबर भी रखने को कहा गया है.

इस सूचना के तहत बीते 48 घंटे में कोरोना के 46 संदिग्धों की पहचान की गई. जिला स्वास्थ्य विभाग के जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को 20 कोरोना संदिग्धों की पहचान की गई थी और शनिवार को 26 संदिग्धों की पहचान की गई. जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर नगर निगम क्षेत्र में 73 मेडिकल स्टोर से तीन श्वसन संबंधित और तीन बुखार, सर्दी, खांसी के लक्षण वालों सहित कुल 429 लोगों ने दवाइयां खरीदीं. इसी तरह छतरपुर और ब्रह्मपुर उप-मंडल क्षेत्रों से 163 ड्रगस्टोर्स में से 3 अस्थमा और 13 सर्दी के मरीजों सहित 1236 लोगों ने दवाएँ खरीदी हैं.

भंजनगर उप-मंडल में 118 दवा दुकानों से चार बुखार और ठंड के मरीजों सहित 649 लोगों ने दवाइयां खरीदी. इसी तरह शुक्रवार को भी 20 लोग संदिग्ध पाये गये. प्रशासन ने सभी संदिग्धों के स्वाब के नूमने एकत्र करने के साथ-साथ क्वारेंटाइन में रखने का निर्देश दिया है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *