Home / Odisha / गुजरात में फंसे ओडिशा के श्रमिकों को लायेगी राज्य सरकार

गुजरात में फंसे ओडिशा के श्रमिकों को लायेगी राज्य सरकार

  • मुख्यमंत्री विजय रुपानी के साथ नवीन ने की वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये बात

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार गुजरात में फंसे रहने वाले प्रदेश के श्रमिकों को वापस लायेगी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रविवार को वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी के साथ बातचीत की. इसके बाद यह निर्णय लिया गया. इस वीडियो कांफ्रेन्सिंग में केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी उपस्थित थे.

गुजरात में फंसे श्रमिकों को प्रदेश में लौटाने के लिए एक समन्वय कमेटी का गठन किया जाएगा, जिसमें दोनों राज्यों के दो वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे ताकि बेहतर तालमेल हो सके. मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन मजदूरों को लौटाने के लिए मुख्य रूप से बस की व्यवस्था की जाएगी.

इसके अलावा अन्य परिवहन माध्यमों के बारे भी निर्णय किया जाएगा. ओडिशा लौटने की इच्छा रखने वाले मजदूरों के लिए पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा, ताकि उनके लिए आवश्यकीय व्यवस्था जैसे क्वारेंटाइन में रहने व अन्य सुविधाओ का प्रावधान किया जा सकेगा. गुजरात से श्रमिकों को लेकर आने वाले बसों के रोड टैक्स माफ करने के लिए महाराष्ट्र  सरकार, मध्य प्रदेश सरकार व छत्तीसगढ़ सरकारों से अनुरोध किया जाएगा.

भद्रक, बालेश्वर व जाजपुर से शाट डाउन हटा

भद्रक, बालेश्वर व जाजपुर जिले में 60 घंटों के शाट डाउन रविवार सुबह 10 बजे समाप्त हो गया है. कोविद-19 के लगातार मामले इन जिलों में आने के कारण राज्य सरकार ने 60 घंटों के लिए इन जिलों में शाट डाउन घोषित किया था. गत गुरुवार रात 10 बजे से इन जिलों में शाट डाउन थी.

उधर, प्रशासन ने इन जिलों के लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक चीजों के खरीद के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखें. पर्याप्त मात्रा में आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं. इसलिए किसी भी प्रकार का अफवाह के शिकार न हों. शाट डाउन को सफल करने को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने इन तीनों जिलों के लोगों की सराहना की है.

पुलिस महानिदेशक ने ट्विट कर कहा कि इन तीन जिलों में शाट डाउन पूर्ण रुप से सफल रहा है. लोगों ने इसे सफल बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन को जो सहयोग किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *