भुवनेश्वर. भद्रक, बालेश्वर व जाजपुर जिले में 60 घंटों के शाट डाउन रविवार सुबह 10 बजे समाप्त हो गया है. कोविद-19 के लगातार मामले इन जिलों में आने के कारण राज्य सरकार ने 60 घंटों के लिए इन जिलों में शाट डाउन घोषित किया था. गत गुरुवार रात 10 बजे से इन जिलों में शाट डाउन थी.
उधर, प्रशासन ने इन जिलों के लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक चीजों के खरीद के दौरान सामाजिक दूरी बनाये रखें. पर्याप्त मात्रा में आवश्यक चीजें उपलब्ध हैं. इसलिए किसी भी प्रकार का अफवाह के शिकार न हों. शाट डाउन को सफल करने को लेकर राज्य के पुलिस महानिदेशक अभय ने इन तीनों जिलों के लोगों की सराहना की है. पुलिस महानिदेशक ने ट्विट कर कहा कि इन तीन जिलों में शाट डाउन पूर्ण रुप से सफल रहा है. लोगों ने इसे सफल बनाने के लिए पुलिस व प्रशासन को जो सहयोग किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं.
उन्होंने अपील की आगे भी वे सामाजिक दूरी बनाये रखेंगे. पुलिस महानिदेशक अभय ने पुलिसकर्मियों को भी इसे सफल बनाने के लिए सराहना की है. उन्होंने ट्विट कर कहा कि शाट डाउन को सफल बनाने में इन तीनों जिलों के आरक्षी अधीक्षक व पुलिसकर्मियों ने काफी मेहनत की है. उनकी इस मेहनत के कारण पुलिसकर्मी आम जनता के प्रशंसा के पात्र बन पाये हैं.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 103 हुई
राज्य में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान नौ पाजिटिव मामले सामने आये हैं. आज सुंदरगढ़ जिला में तीन और मरीज पाजिटिव पाये गये हैं. ये सभी राउरकेला के निवासी हैं. इनमें दो पुरुष 27 और 60 साल तथा एक महिला 57 साल हैं. इनमें से दो संक्रमित पहले से संक्रमित हुए व्यक्ति के संपर्क में आये हैं, जबकि तीसरे के भी उनसे संपर्क में आने के बाद संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है.
सबकी कांट्रैक्ट ट्रेसिंग जारी है. सुंदरगढ़ जिला के साथ-साथ कलाहांडी, कटक, पुरी और ढेंकानाल जिलों को कल ही कोरोना मुक्त घोषित किया गया था, लेकिन इस घोषणा के 24 घंटे भी नहीं बीते कि सुंदरगढ़ में तीन और पाजिटिव मामले आ गये. इससे लगता है कि राज्य सरकार ने कोरोना मुक्त जिला घोषित करने में जल्दबाजी की है. खासकर जब बंगाल से आने वालों की पूरी पहचान नहीं हो पायी है, तो कोरोना मुक्त जिला घोषित करने पर सवालिया निशान उठ रहा है.