-
योग्यता के आधार पर किया जाएगा नियमित
भुवनेश्वर। राज्य सरकार ने बहुभाषी शिक्षकों की पारिश्रमिक बढ़कर दस हजार कर दी है। राज्य के जनजातीय बहुल जिलों के जनजाति वर्गों के बच्चों को शिक्षा के प्रति आकर्षित करने के लिए विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा बहुभाषी शिक्षा स्वयंसेवी शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन शिक्षकों की मांगों पर विचार करते हुए उनकी पारिश्रमिक को दस हजार रुपये करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन शिक्षकों को पहले 5379 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक दी जा रही थी। अब उन्हें प्रति माह दस हजार रुपये मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग्यता के आधार पर उन्हें नियमित करने के लिए कदम उठाये जा रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
