-
चार मेडिकल कॉलेजों की स्वास्थ्य अवसंरचना होगी विश्वस्तरीय
-
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रखी आधारशिला
भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज राज्य के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों के टीचिंग अस्पतालों का उद्घाटन किया। इसके साथ-साथ चार मेडिकल मेडिकल कॉलेजों के स्वास्थ्य अवसंरचना को विश्वस्तरीय करने के लिए शिलान्यास किया।
आज उद्घाटन होने वाले टीचिंग अस्पतालों में बलांगीर में 650 बेड वाले भीमभोई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, बारिपदा में 650 बेड वाले पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कालेज व अस्पताल, सुंदरगढ़ में 500 बेड वाले सरकारी मेडिकल कालेज व अस्पताल, केन्दुझर में 500 बेड वाले धरणीधर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल तथा बालेश्वर के 650 बेड वाले फकीर मोहन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल शामिल हैं।
इसके साथ-साथ कटक के आचार्य हरिहर स्नातकोत्तर कैंसर शोध संस्थान, ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, राउरकेला सरकारी अस्पताल, बुर्ला स्थित वीर सुरेन्द्र साए मेडिकल कालेज व शोध संस्थान के विश्वस्तरीय अवसंरचना विकास के लिए शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन ओडिशा के स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। संबलपुर में इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री निरंजन पुजारी उपस्थित थे।